बिना पंजीकरण अब म.प्र.में कोई भी कोचिंग संस्था संचालित नहीं होगी

बिना पंजीकरण अब म.प्र.में कोई भी कोचिंग संस्था संचालित नहीं होगी

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. सरकार ने विद्यार्थियों पर कोचिंग संस्थानों और शैक्षणिक परिसरों में बढ़ते टॉर्चर, तनाव और अकेलेपन की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए स्टेट टास्क फोर्स का गठन किया है। अब पूरे प्रदेश में बिना पंजीकरण कोई भी कोचिंग संस्था संचालित नहीं हो सकेगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि बढ़ते शैक्षणिक दबाव, लापरवाह प्रबंधन और अव्यवस्थित माहौल पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। सरकार का मानना है कि स्टेट टास्क फोर्स की सक्रियता से विद्यार्थियों पर बढ़ रहा तनाव कम होगा और कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में एक सुरक्षित, सहयोगी और सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा सकेगा।

सम्बंधित ख़बरें