नवीनतम
बांग्लादेशी भूकंप से अब तक छह लोगों की मौत
ढाका [महामीडिया] बांग्लादेश में आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई हैं। इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र ढाका से लगभग 25 किलोमीटर दूर नरसिंगडी जिले के घोराशाल क्षेत्र में था । भूकंप के कारण इमारतें देर तक डोलती रहीं। ढाका में एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा झटका महसूस नहीं किया। हम ऑफिस में थे जब फर्नीचर हिलने लगा। हम सीढ़ियों से उतरकर सड़क पर आए और देखा कि दूसरे लोग पहले से ही सड़क पर थे।