
रातापानी टाइगर रिजर्व की अधिसूचना जल्द जारी होगी
भोपाल [ महामीडिया] रातापानी टाइगर रिजर्व का फाइनल ड्राफ्ट तैयार है। विधि विभाग परिमार्जन प्रक्रिया के लिए अंतिम परीक्षण कर रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को कभी भी टाइगर रिजर्व घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी हो जाएगी। कानूनी अडचनों को दूर कर लिया गया है। यह प्रदेश का पहला ऐसा टाइगर रिजर्व होगा, जो वर्षों के इंतजार के बाद अस्तित्व में आएगा। ड्राफ्ट के मुताबिक रातापानी टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 1244.518 वर्ग किलोमीटर होगा। जिसमें 763.812 वर्ग किलोमीटर कोर क्षेत्र और 480.706 वर्ग किलोमीटर बफर क्षेत्र होगा। यह प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व की तुलना में सबसे कम बफर एरिया है। कोर क्षेत्र में किसी भी राजस्व ग्राम को शामिल नहीं किया गया है।