अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से पेंशन ले सकेंगे

अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से पेंशन ले सकेंगे

नईदिल्ली [ महामीडिया] पेंशनभोगी देशभर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पेंशन ले सकते हैं।केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान योजना को मंजूरी दे दी है। यह योजना इस सेवानिवृत्ति कोष निकाय के आधुनिकीकरण में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से पेंशनर देश के किसी भी बैंक और उसकी किसी भी शाखा से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से लंबे समय से लंबित चुनौतियों को दूर किया गया है और पेंशनर्स को बिना किसी दिक्कत और प्रभावी तरीके से पेंशन वितरित की जा सकती है। आधुनिक आईटी और बैंकिंग तकनीकों को अपनाने से अब पेंशनर कहीं अधिक बेहतर और अनुकूल अनुभव हासिल कर सकेंगे। सीपीपीएस लागू किए जाने के बाद भारत में कहीं भी पेंशन प्राप्त की जा सकती है। पेंशन लेने वालों को एक स्थान से दूसरी जगह स्थानांतिरत होने की अवस्था में अन्य बैंक या उसकी अन्य शाखा में अपना पेंशन पेमेंट आर्डर स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं होगी।

सम्बंधित ख़बरें