नवीनतम
एक बार फिर दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना
मुंबई [महामीडिया] दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 506 रहा जो खतरनाक श्रेणी में आता है। दुनियाभर की रैंकिंग में दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते नवंबर-दिसंबर में सभी स्कूलों में स्पोर्ट इवेंट्स पर रोक लगा दी है। इससे पहले 18 अक्टूबर को प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन न हो। यह प्रदूषण इतना है जितना एक स्वस्थ व्यक्ति रोज 18 से 20 सिगरेट पीने के बाद प्रदूषण झेलता है। इतना प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोगियों के लिए घातक है जबकि सामान्य व्यक्ति भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं। इसके बाद नोएडा 600 AQI के साथ दूसरे और ग्रेटर नोएडा 586 AQI के साथ तीसरे नंबर पर हैं। नागली बह्रामपुर (575), गाज़ियाबाद (548), हापुड़ (542), भिवानी (541), बागपत (537) और बुलंदशहर (537) जैसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शहर भी सूची में शामिल हैं।