नवीनतम
दुनिया की सबसे बड़ी सोने की चोरी मामले में एक गिरफ्तार
भोपाल [महामीडिया] कनाडा में सबसे बड़ी गोल्ड चोरी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। 2023 में टोरंटो एयरपोर्ट से 180 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का सोना चोरी हुआ था। इस मामले में एक अन्य आरोपी के भारत में होने का भी दावा किया जा रहा है। यह मामला देश के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी से जुड़ा है जिसमें 180 करोड़ के सोने के बिस्किट चोरी हुए थे। 43 वर्षीय अरसलान चौधरी को टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से आ रहा था। पुलिस ने बताया कि चौधरी का कोई स्थायी पता नहीं है। इन आरोपियों में ब्रैम्पटन का रहने वाला 33 वर्षीय सिमरन प्रीत पनेसर भी शामिल है। पनेसर एयर कनाडा का पूर्व कर्मचारी है और माना जा रहा है कि वह इस समय भारत में है। पुलिस का कहना है कि उसने एयरलाइन सिस्टम में हेरफेर करके कार्गो शिपमेंट की पहचान की और उसे गलत दिशा में भेजने में मदद की।