नवीनतम
संसद में विपक्ष का आज फिर हंगामा
मुंबई [महामीडिया] लोकतंत्र और SIR को लेकर विपक्ष ने लगातार दूसरे दिन संसद में हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सांसद वेल तक पहुंच गए। स्पीकर ने इस दौरान प्रश्नकाल को जारी रखा लेकिन विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है। इससे पहले विपक्ष ने सुबह 10: 30 बजे संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि सरकार इस पर फौरन चर्चा करे।सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया था।