
ओवरनाइट एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर रुकेगी
भोपाल [ महामीडिया ] रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रेनों का ठहराव देना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है। जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस को भी सीहोर में रोकने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 17 मार्च तक सीहोर रेलवे स्टेशन रुकेगी। यह ट्रेन रात 10.17 पर सीहोर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट भी 17 मार्च तक ही रुकेगी। इसे सीहोर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:08 पर रोका जाएगा।