प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां शुरू

प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां शुरू

प्रयागराज [महामीडिया]  प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2026 की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं । माघ मेला क्षेत्र में तीन जनवरी से कल्पवास शुरू होगा। गृहस्थ लोग तीर्थपुरोहितों के शिविर में कल्पवास करते हैं। अबकी भूमि वितरण में काफी विलंब होने से तीर्थपुरोहितों में पहले से नाराजगी थी। इधर भूमि वितरण के बाद उसमें टेंट, शौचालय, बिजली आदि लगाने का काम चल रहा है। मेला क्षेत्र के सेक्टर छह के उत्तरी पटरी में राई पंडा को जमीन मिली है। वह शुक्रवार को काम करवा रहे थे कि शाम को अमीन ने उसे रुकवा दिया। इससे वह नाराज हो गए। वहां काफी कहासुनी हुई।

सम्बंधित ख़बरें