नवीनतम
भारत में पहली बार 'सिप' निवेश तीन लाख करोड़ के पार
भोपाल [महामीडिया]सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश साल 2025 में 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया जो किसी कैलेंडर वर्ष में पहली बार हुआ है। इससे पता चलता है कि शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच निवेशकों ने चरणबद्ध तरीके से निवेश के इस विकल्प पर अधिक भरोसा जताया है। साल 2025 में (नवंबर तक) निवेशकों ने एसआईपी के जरिये म्युचुअल फंड योजनाओं में 3.04 लाख करोड़ रुपये डाले हैं। 2024 में एसआईपी योजनाओं में कुल निवेश 2.69 लाख करोड़ रुपये था। एसआईपी योजनाओं में जबरदस्त निवेश ने कुछ हद तक एकमुश्त निवेश में हुई गिरावट की भरपाई की है।