नाशिक कुम्भ मेले की तैयारियाँ शुरु

नाशिक कुम्भ मेले की तैयारियाँ शुरु

नागपुर [ महा मीडिया] नाशिक-त्रिम्बकेश्वर सिंहस्थ कुम्भ मेला 31 अक्टूबर 2026 को दो प्रमुख तीर्थ नगरों में ध्वजों की पारंपरिक आरोहण के साथ शुरू होगा जबकि पहला 'अमृत स्नान' या भगवानावरी नदी में अनुष्ठानिक स्नान 2 अगस्त 2027 को होगा। तिथियों की घोषणा नाशिक में साधुओं और महंतों की एक बैठक में की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की जिन्होंने कहा कि दुनिया इस भव्य सभा के लिए किए जाने वाले व्यवस्थाओं के पैमाने से प्रभावित होगी।

सम्बंधित ख़बरें