
नासिक में अगले महाकुंभ की तैयारी शुरू
नाशिक [महामीडिया] अगला महाकुंभ नासिक में गोदावरी नदी के तट पर 2027 में लगेगा। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार नासिक महाकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। महाराष्ट्र पर्यटन विभाग ने पहली बार इको ग्लैम्पिंग महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है जिसे कुंभ मेले की तैयारियों का पूर्व अभ्यास करार दिया जा रहा है।कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला है, जो कि हर 12 साल में एक विशेष जगह पर लगता है। इसका आयोजन विशेष रूप से चार प्रमुख स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में होता है। प्रयागराज के बाद अगला कुंभ नासिक में गोदावरी नदी के तट पर लगेगा, जिसे सिंहस्थ महाकुंभ के नाम से जाना जाता है। यहां पिछली बार 2015 में जुलाई से सितंबर तक कुंभ मेला लगा था। सिंहस्थ महाकुंभ मेला 2027 की तैयारियां शुरु हो गई हैं और राज्य की सभी एजेंसियों को योजना तैयार करने को कहा गया है ।