
मैहर में शारदीय नवरात्रि के दौरान रोपवे बंद रखने का विरोध
मैहर [ महामीडिया] मैहर के मां शारदा देवी के प्रांगण में हजारों भक्तगण मां के दर्शन करने हेतु रोपवे के माध्यम से जाते है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मैहर में 15 अक्टूबर से लगने वाले शारदेय नवरात्रि मेले की तैयारी करने के लिए रोपवे बंद किया जा रहा है। इस बंद के दौरान रोपवे की मरम्मत एवं रिप्लेसमेंट कार्य के मेंटींनेस किए जाएंगे जिसके चलते 15 दिन रोपवे पूर्णत: बंद रहेगा। स्थानीय कृषक अजित कुमार का कहना है की हमेशा मेंटींनेस के लिए रोपवे को ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह के लिए बंद किया जाता था ,किंतु इस बार 15 दिन के लिए रोपवे को बंद करना समझ में नहीं आता वह भी शारदीय नवरात्रि के दौरान । यह मंदिर प्रशाशन की लापरवाही और कुप्रबंधन को उजागर करता है ।