रिजर्व बैंक ने खातों के दुरुपयोग को लेकर बैंकों को सचेत किया

रिजर्व बैंक ने खातों के दुरुपयोग को लेकर बैंकों को सचेत किया

भोपाल [ महामीडिया] रिजर्व बैंक ने बैंकों को इंटरनल खातों के दुरुपयोग को लेकर चेतावनी दी है। इन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी और लोन चुकाने की अवधि बढ़ाने  में किया जा रहा है।  कुछ बैंकों में बिना किसी ठीक वजह के बहुत सारे इंटरनल खाते हैं और इनका गलत कामों में इस्तेमाल हो रहा है।  बैंकों से इन खातों को कम करने और सिर्फ जरूरी खातों को ही रखने को कहा गया है। साथ ही कहा है, बैंक इन खातों पर बेहतर नियंत्रण रखें, नियमित जांच करें और बोर्ड की ऑडिट समिति को रिपोर्ट दें। रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने बैंकों को संबोधित करते हुए कहा कि “पिछले कुछ सालों में इंटरनल खातों के नियंत्रण और मैनेजमेंट पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। हमें कुछ ऐसे बैंक मिले जिनके पास लाखों की संख्या में आंतरिक खाते हैं, जिनका कोई स्पष्ट कारण नहीं है। इनमें से कुछ खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी और लोन चुकाने की अवधि बढ़ाने के लिए भी किया जा रहा है। इंटरनल खाते दुरुपयोग की संभावना के चलते काफी जोखिम वाले होते हैं।”

सम्बंधित ख़बरें