सुरक्षित मातृत्व दिवस आज
भोपाल [महामीडिया] हर साल 11 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस' मनाया जाता है। इसका मकसद है जागरूकता फैलाकर मां बनने की प्रक्रिया में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाना। दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता अगर कोई है, तो वह मां का है मां ही हमें दुनिया में लाती है, पाल-पोषकर बड़ा करती है और जिंदगी जीने का तरीका सिखाती है। लेकिन, मां बनने का यह सफर इतना आसान नहीं होता। गर्भावस्था और प्रसव के दौरान कई महिलाएं अपनी जान तक गंवा देती हैं। वे उस प्रसव पीड़ा को सहन नहीं कर पातीं और असमय दुनिया को अलविदा कह जाती हैं।