नवीनतम
महर्षि विद्या मंदिर नैनी में विज्ञान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
भोपाल [महामीडिया] उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के पास नैनी शहर में स्थित महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में विज्ञान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद्र वर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती गीता अरोरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार गुरु परंपरा पूजन से प्रारंभ हुआ।
इसके पश्चात विज्ञान दिवस के इस कार्यक्रम में सामूहिक प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया जिसे वैश्विक शांति का सशक्त माध्यम बताते हुए वैश्विक शांति में इसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह की छात्राओं ने स्वागत गीत और नाटक के माध्यम से महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह की अनूठी शिक्षा पद्धति और ध्यान के महत्व को दर्शाते हुए अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विज्ञान दिवस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों ने भावातीत ध्यान से उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा करते हुए महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों के योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय अरेल के प्रभारी बसंत दास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मंजू लता उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के अंत में महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विज्ञान दिवस के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।