भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट
गुवाहाटी [महामीडिया] भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है। टी-ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए है। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी फिर से बिखर गई है। साईं सुदर्शन 15 रन बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल की जगह नंबर-4 पोजीशन पर उतारे गए ध्रुव जुरैल 11 गेंद का संघर्ष करके खाता खोले बिना आउट हो गए हैं।