बद्रीनाथ में माइनस 16° डिग्री पर पहुंचा तापमान
नैनीताल [महामीडिया] उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में तापमान -16° तक गिर गया है ऐसा पिछले 3 दिनों में हुआ। बद्रीनाथ धाम में बहने वाली ऋषि गंगा का पानी भी जम गया है जो ऋषि गंगा अक्टूबर के महीने में झरने के रूप में बह रही थी वह नवंबर का महीना शुरू होते ही बर्फ बन चुकी है जहां से झरना नीचे गिरता है,वह इन दिनों बर्फ का आकार ले चुका है.। पूरी नदी और उसका झरना बर्फ की शिलाओं के रूप में दिख रहे हैं। यह तस्वीर मनमोहक है लेकिन जो लोग बद्रीनाथ धाम में रहते हैं उनके लिए यह किसी चुनौती से काम नहीं है। बद्रीनाथ धाम में पवित्र शेषनेत्र झील और बद्रीश झील भी जम गई है । झील के चारों तरफ पाले की मोटी चादर जमने लगी है।