नवीनतम
ब्रिटेन की प्रवासन नीति में बड़े बदलाव
भोपाल [महामीडिया] ब्रिटेन ने अपनी प्रवास नीति में बड़े बदलाव की योजना बनाई है। संसद में नई नियमावली पेश की गई है जिसके तहत अब स्थायी निवास के नियम बदल सकते हैं। पहले अधिकांश प्रवासी पांच साल लगातार ब्रिटेन में रहने के बाद स्थायी निवास के लिए पात्र होते थे। अब सरकार ने इसे 10 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। ब्रिटेन में बसना अब “स्वत: मिलने वाला अधिकार नहीं बल्कि एक विशेषाधिकार है जिसे अर्जित करना होगा। हालांकि सामान्य नागरिकता प्रक्रिया अब कठोर होगी, लेकिन कुछ श्रेणियों के लिए तेज़ मार्ग भी बनाए जा रहे हैं। सबसे अधिक आयकर देने वाले लोग तीन साल में नागरिकता के योग्य हो सकेंगे वही ग्लोबल टैलेंट वीजा धारक भी तीन साल में पात्र होंगे। उच्च आयकर देने वाले लोग पांच साल में आवेदन कर सकेंगे। वहीं अगर किसी आवेदक की अंग्रेजी में डिग्री स्तर की दक्षता है तो वह नौ साल में नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार का कहना है कि इन तेज मार्गों का मकसद “असाधारण आर्थिक योगदान” देने वालों को इनाम देना और ब्रिटेन को वैश्विक प्रतिभाओं के लिए आकर्षक बनाए रखना है।