म.प्र. के शहरी आवासहीन परिवारों को पट्टा मिलेंगे

म.प्र. के शहरी आवासहीन परिवारों को पट्टा मिलेंगे

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के शहरी आवासहीन परिवारों को पट्टा मिलेंगे म.प्र. के शहरों में रहने वाले आवासहीन लोगों को सरकार अब जमीनों के पट्टे देने जा रही है। शहरी सीमाओं में 31 दिसंबर 2020 तक सरकारी जमीन पर झुग्गी या मकान बनाकर रहने वाले भूमिहीन और आवासहीन परिवारों को आवासीय पट्टा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके तहत सभी नगरीय निकायों में सर्वे की कार्यवाही शुरू हो गई है जो 13 दिसंबर तक जारी रहेगी।
राजस्व विभाग ने इस सर्वे के लिए संयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सर्वे पूरा होने के बाद हर नगरीय निकाय यह सूची जारी करेगा कि तय तिथि तक कितने पात्र परिवार उनके क्षेत्र में निवासरत हैं। सर्वे के बाद प्रदेशभर के शहरी निकाय पात्र परिवारों की सूची सार्वजनिक करेंगे जिसके आधार पर आगे पट्टा वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें