नवीनतम
मेडिकल कॉलेजों में एक हजार से अधिक सीटें खाली
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के आठ निजी मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी के लिए पहले चरण की काउंसलिंग के बाद भी 1,026 सीटें खाली रह गईं। सामान्य तौर पर जिन क्लीनिकल विषयों के लिए छात्रों में होड़ मची रहती थी उनमें भी सन्नाटा पसरा है। सबसे ज्यादा रिक्तियां जनरल सर्जरी और जनरल मेडिसिन में हैं जो मेडिकल छात्रों की पहली पसंद मानी जाती हैं। पहली सूची के बाद जनरल सर्जरी की 125 और जनरल मेडिसिन की 119 सीटें खाली हैं।
- एनस्थीसियोलाजी में 99, पैथोलॉजी में 78, पीडियाट्रिक्स में 75 सीटें खाली हैं।
- इसके साथ ही डर्मेटोलाजी की 40 और ऑप्थल्मोलाजी की 43 सीटें भी रिक्त पड़ी हैं।