पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट फीस दस गुना बढ़ी

पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट फीस दस गुना बढ़ी

भोपाल [महामीडिया] पुराने वाहन रखने वालों के लिए सरकार एक नया नियम लेकर आई है जिससे फिटनेस टेस्ट कराना अब पहले से काफी महंगा हो गया है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने पूरे देश में फिटनेस टेस्ट की फीस में बड़ा बदलाव किया है। कई वाहनों के लिए यह फीस पहले से 10 गुना तक बढ़ गई है। यह नई दरें सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के फिफ्थ अमेंडमेंट के तहत लागू हुई हैं और तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी हैं। नए नियमों के तहत ज्यादा फिटनेस-टेस्ट फीस के लिए उम्र का स्लैब 15 साल से बदलकर 10 साल कर दिया गया है।  सरकार ने तीन उम्र की कैटेगरी भी शुरू की हैं।  10-15 साल, 15-20 साल, और 20 साल से ज्यादा।  हर कैटेगरी में अब गाड़ी पुरानी होने पर ज्यादा फीस लगेगी।

सम्बंधित ख़बरें