नवीनतम
हरिद्वार में विश्व सनातन महापीठ का शिलान्यास
हरिद्वार [महामीडिया] जनपद हरिद्वार में विश्व सनातन महापीठ का शिलान्यास हुआ जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में साधु संत, महंत, धर्माचार्य, विद्वान, अखाड़ों के प्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल हुए। महापीठ के लिए विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिला पूजन, हवन एवं शांति पाठ से हुआ। समारोह में शामिल संतों ने कहा कि महापीठ आने वाली पीढ़ियों तक सनातन संस्कृति, धर्म, कला, ज्ञान, और सेवा को संरक्षित रखने का वैश्विक केंद्र बनेगा। शिलान्यास समारोह में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें गौ माता को 'राष्ट्र माता' घोषित किया जाना देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता और ‘एक देश एक शिक्षा' नीति लागू करना शामिल है। समारोह में आए चारों प्रस्तावों को उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं, संतों और सनातन प्रेमियों ने हाथ उठाकर पूर्ण समर्थन दिया।