महाकाल मंदिर में आरएफआईडी बैंड प्रवेश व्यवस्था एक माह से बंद
नवीनतम
महाकाल मंदिर में आरएफआईडी बैंड प्रवेश व्यवस्था एक माह से बंद
2025-11-22
उज्जैन [महामीडिया] महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन में लागू रेडिया फ्रीक्वेंसी आइडी (आरएफआइडी) बैंड के माध्यम से मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। 15 नवंबर 2024 को मंदिर में नई पारदर्शी व्यवस्था की शुरुआत हुई थी मंदिर समिति इसे एक साल भी नहीं चला पाई। यह भस्म आरती में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने में कारगर साबित हुई थी। अफसर प्रोटोकाल दर्शन में भी इसका उपयोग शुरू करने वाले थे लेकिन बीते करीब एक माह से योजना बंद है।