नवीनतम
सोना चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
भोपाल [महामीडिया] इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली है। पिछले शनिवार को 24 कैरेट सोना 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 22 नवंबर तक घटकर 1,23,146 रुपए रह गया। इस तरह हफ्तेभर में सोना 1,648 रुपए सस्ता हुआ।चांदी में गिरावट इससे भी ज्यादा रही। 15 नवंबर को चांदी 1,59,367 रुपए प्रति किलोग्राम थी जो अब घटकर 1,51,129 रुपए रह गई है। इसमें हफ्तेभर में 8,238 रुपए की गिरावट आई।