नवीनतम
मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह 24 नवंबर को
भोपाल [महामीडिया] जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में ब्राजील समेत दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे। 23 नवंबर को होने वाले समारोह में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका के चीफ जस्टिस आएंगे साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे।जस्टिस सूर्यकांत 9 फरवरी 2027 को रिटायर होंगे उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा। जस्टिस सूर्यकांत का पूरा परिवार हिसार के पेटवाड़ गांव में रहता है। उनके बड़े भाई मास्टर ऋषिकांत गांव में परिवार के साथ ही रह रहे हैं दूसरा भाई हिसार शहर में और तीसरा भाई दिल्ली में रहता है। उनके तीनों भाइयों ऋषिकांत, शिवकांत और देवकांत को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है।