गोवा के श्री लैराई भगदड़ के दौरान सात श्रद्धालु मरे

गोवा के श्री लैराई भगदड़ के दौरान सात श्रद्धालु मरे

शिरगांव [ महामीडिया] गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा (यात्रा) के दौरान शुक्रवार रात मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 40 से ज्यादा घायल हैं जिनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की हैं। श्री लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू धार्मिक उत्सव है जो देवी लैराई को समर्पित है। जात्रा हर साल अप्रैल या मई में होती है। इसमें गोवा और महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी। इसी दौरान हादसा हुआ।

सम्बंधित ख़बरें