
रूस के तेल के विरुद्ध अमेरिकी सीनेट में बिल पेश
मुंबई [महामीडिया] अमेरिका ने रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर कड़ा प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है । रूस की यूक्रेन के विरुद्ध जंग के तीन साल बाद भी कुछ देश, खासकर भारत और चीन, रूस से तेल खरीद रहे हैं।अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक बिल को पेश किया है। इसमें रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही गई है।इस बिल को खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल है। इस खबर ने भारत जैसे देशों के लिए चिंता बढ़ा दी है जो रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है। बताया जा रहा है कि यह बिल रूस की जंगी मशीनरी को कमजोर करने और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन मसले पर बातचीत की मेज तक लाने का हथियार है।