
स्टेट बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन खाते को फ्रॉड घोषित किया
भोपाल [महामीडिया] स्टेट बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के लोन खाते को “धोखाधड़ी” घोषित कर दिया है। साथ ही कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल धीरूभाई अंबानी का नाम रिजर्व बैंक को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और अन्य समूह कंपनियों के जरिये संभावित फंड डायवर्जन समेत कई अनियमितताओं और लोन शर्तों के उल्लंघन का हवाला दिया गया है जिनके आधार पर फ्रॉड घोषित किया गया है। बैंक ने बताया कि वह आरबीआई के मास्टर डायरेक्शन और सर्कुलरों के अंतर्गत, लोन खाते और अनिल अंबानी के नाम को रिजर्व बैंक को रिपोर्ट करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है। नवंबर 2024 में केनरा बैंक ने भी आरकॉम के खाते को “फ्रॉड” घोषित किया था जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।