
हेमंत खंडेलवाल म.प्र. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने
भोपाल (महामीडिया )मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन किया था इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति ने दावेदारी प्रस्तुत नहीं की थी। इसलिए हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। इसकी औपचारिक घोषणा कल की जाएगी। हेमंत खंडेलवाल के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित कई नेता उनके प्रस्तावक के रूप में उनके साथ उपस्थित थे।