पंजाब की लीची दुबई पहुंची

पंजाब की लीची दुबई पहुंची

पटियाला [ महामीडिया] पंजाब के पठानकोट से गुलाब की खुशबू वाली लीची की पहली खेप विदेश भेजी गई है। पंजाब ने दोहा (कतर) को 1 मीट्रिक टन और दुबई को 0.5 मीट्रिक टन लीची का निर्यात किया गया । यह उपलब्धि न केवल भारत के ताजे फल निर्यात को बढ़ावा देती है बल्कि किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का रास्ता भी खोलेगी लीची विशेष खुशबू और स्वाद के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में पंजाब में 71,490 मीट्रिक टन लीची का उत्पादन हुआ जो देश के कुल उत्पादन का लगभग 12.39% है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का फल निर्यात 3.87 अरब डॉलर पहुंच गया है जिसमें लीची जैसे फल भी तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगह बना रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें