आज से रेल किराया बढ़ा

आज से रेल किराया बढ़ा

भोपाल [महामीडिया] रेल यात्री किराए में वृद्धि आज एक जुलाई से हो गई है । इसके तहत वातानुकूलित डिब्बों का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा जबकि अन्य श्रेणियों के किराये में मामूली वृद्धि होगी। हालांकि मासिक रेल टिकटों का किराया भी अपरिवर्तित रहेगा। द्वितीय श्रेणी (गैर मेल और एक्सप्रेस) की यात्री रेलगाड़ियों के 500 किलोमीटर तक के किराए में बदलाव नहीं होगा जबकि 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर एक पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ेगा। मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की स्लीपर, प्रथम और द्वितीय श्रेणी के टिकटों में एक पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है।

सम्बंधित ख़बरें