केंद्रीय कैबिनेट ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति दी

केंद्रीय कैबिनेट ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति दी

भोपाल [महामीडिया] केंद्र सरकार ने देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को हरी झंडी दिखाई गई। इस योजना का मकसद युवाओं को नौकरी देने उनकी स्किल बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ खास तौर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत अगले दो साल में 3.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य है। इसमें से 1.92 करोड़ लोग पहली बार नौकरी शुरू करने वाले होंगे। यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक बनने वाली नौकरियों पर लागू होगी। 

सम्बंधित ख़बरें