म.प्र. कैबिनेट ने रक्षा विश्वविद्यालय के नए कैंपस सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी

म.प्र. कैबिनेट ने रक्षा विश्वविद्यालय के नए कैंपस सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी

भोपाल [महामीडिया] गुजरात के गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का नया कैंपस अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खुलेगा। इस विश्वविद्यालय के लिए मोहन कैबिनेट ने मंगलवार को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में 10 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है।उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। आरजीपीवी परिसर में 10 एकड़ जमीन दी गई है। जब तक भवन तैयार नहीं होता तब तक संचालन आरजीपीवी से ही होगा। मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श ‘वृंदावन ग्राम’ विकसित किया जाएगा। इसकी न्यूनतम जनसंख्या 2000 होनी चाहिए और उसमें 500 से अधिक गोवंश होना आवश्यक होगा।डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने पुलों की हालत खराब होने के कारण राज्य सरकार ने ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के माध्यम से इनके पुनर्निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया है। राज्य सरकार 30 हजार महिलाओं के स्व-सहायता समूह से  30 लाख उद्यानिकी पौधों का रोपण कराएगी। 

सम्बंधित ख़बरें