
शेयर बाजार बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया] आज मंगलवार को शेयर बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सीजनली मजबूत माने जाने वाले महीने में प्रवेश करते हुए कभी बढ़त तो कभी गिरावट में रहे। दिन के आखिर में भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ लगभग सपाट स्तर पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 79 अंक की बढ़त लेकर 83,685.66 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 83,874.29 के हाई और 83,572.51 के लो के रेंज में रहा। अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11% की बढ़त लेकर 83,697.29 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाल एनएसई निफ्टी-50 25,551.35 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी-50 25,593.40 के हाई और 25,501.80 के लो के रेंज में रहा। अंत में निफ्टी-50 24.75 अंक यानी 0.10% की मामूली बढ़त लेकर 25,541.80 अंक पर बंद हुआ।