
भोपाल सहित कई जिलों में सुबह से तेज बारिश
भोपाल [महामीडिया] आज बुधवार सुबह से भोपाल, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम और नीमच में भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव है। नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश से नीमच-कोटा हाईवे बंद हो गया है। जिससे भारी जाम की स्थिति बन गई है और यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी सहित 18 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में अधिक वर्षा की संभावना है। 8 जिले ऐसे हैं जहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।