
म.प्र. के कई लोक प्रशासक आयकर विभाग की रडार पर
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.में पिछले 6 माह के दौरान विभिन्न रियल स्टेट कारोबारीयों के पास पड़े छापे में कुछ ऐसे दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिससे आयकर विभाग मध्य प्रदेश के लोक प्रशासकों पर निशाना साध सकता है। इन दस्तावेजों से पता चला है कि कई लोग लोक प्रशासकों ने रियल एस्टेट, खनन एवं फार्म हाउस सेक्टर में बड़ा निवेश किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए म.प्र. के कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को आयकर के नोटिस जारी किए जा चुके हैं और आने वाले समय पर कई और अधिकारी निशाने पर आ सकते हैं। खनन व रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा और राजकुमार सिकरवार पर छापे की कार्रवाई के दौरान कई अफसरों से लेन-देन के दस्तावेज मिले थे। अब इन अधिकारियों को आयकर विभाग रडार पर ले रहा है।