मंदसौर के श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दानपेटियां खोली गईं

मंदसौर के श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दानपेटियां खोली गईं

मंदसौर  [ महामीडिया] मंदसौर के भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर में रखी 8 दानपेटियां खोली गई है। दिनभर हुई गणना में 13 लाख 16 हजार रुपये की गणना हुई है। शेष राशि की गणना पूरी की जाएगी। दानपेटियों में एक नोट नेपाल और एक नोट बांग्लादेश का भी मिला है। इसके साथ ही 500 के पुराने नोट की भी एक गड्डी निकली है। जबकि 500 के पुराने नोट 2016 से ही चलन से बाहर हो चुके है। दान पात्रों से मिली राशि की गणना दो दिनों तक चलेगी।पहले दिन बुधवार को दिनभर हुई गणना में 13 लाख 16 हजार 900 रुपये प्राप्त हुए। ज्ञात हो की भगवान श्री पशुपतिनाथ का मंदिर मंदसौर में एक प्राचीन मंदिर है । जिसमे बड़ी संख्या मे देशी और विदेशी श्रद्धालु दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं । 

सम्बंधित ख़बरें