
संसद के विशेष सत्र में प्रश्नकाल एवं शून्य काल नहीं होंगे
नई दिल्ली (महामीडिया )इस महीने संसद के विशेष सत्र का आयोजन होने जा रहा है। यह विशेष सत्र पांच दिनों का होगा, जो 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा । इस विशेष सत्र में कोई पश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। साथ ही इस दौरान, कोई भी सदस्य प्राइवेट बिल नहीं पेश कर सकेगा।