नवीनतम
आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण आज
ओंकारेश्वर [ महामीडिया] आज गुरुवार को एक आयोजन में आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण होगा । साधु, संत, आचार्य व महामंडलेश्वर तथा विद्वतजनों की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान मूर्ति का अनावरण करेंगे । यह अनावरण सनातन धर्म के ललाट पर एक मंगल तिलक होगा। इस विराट प्रतिमा को नर्मदा नदी के तट पर ओंकारेश्वर में स्थित मांधाता पर्वत के शिखर पर स्थापित किया गया है। इसके निर्माण के लिए पंचायतों से विभिन्न धातु एकत्रित की गई हैं। यह संदेश मध्य प्रदेश स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर की तीर्थ नगरी से दिया जाएगा।