
अमेरिकी संसद में बिग ब्यूटीफुल बिल पास
मुंबई [महामीडिया] अमेरिकी संसद के निचले सदन से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैक्स और खर्च में कटौती करने वाला बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया है। बिल के सपोर्ट में 218 जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला। ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस बिल के विरुद्ध वोट दिया था। इसी बिल को लेकर ट्रम्प और इलॉन मस्क ने एक दूसरे के विरुद्ध तीखी बयानबाजी की थी। आज शुक्रवार शाम 5 बजे अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़े और शानदार समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस बिल पर साइन करेंगे।यह बिल दो दिन पहले ही अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 50-51 के मामूली अंतर से पास हुआ था। जिसमें उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डाला था।