चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से

नैनीताल [महामीडिया] उत्तराखंड में चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बार यात्रा के पंजीकरण प्रक्रिया को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में आधार कार्ड को इस प्रक्रिया से जोड़ने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी अनुमति मिलने के बाद पंजीकरण को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह पहल यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाने में मददगार साबित होगी। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। इसी के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू होगी। श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सम्बंधित ख़बरें