नवीनतम
शिवपुरी में धर्मांतरण के कारण चर्च को ढहाया गया
शिवपुरी [महामीडिया] शिवपुरी जिले में बदरवास तहसील के कुछ गांवों में आदिवासी व भील परिवारों के लोगों का मतांतरण कराए जाने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस, प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। टीम ने वहां बन रहा चर्च देखा तो जो कि अवैध था। जिसको तुरंत ही ढहा दिया गया। शिवपुरी के बदरवास में करीब 400 आदिवासियों के धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों की शिकायत पर प्रशासन ने जंगल की जमीन पर बने अवैध चर्च को जेसीबी से ढहा दिया है।मामले में तीन शिक्षकों की भूमिका की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें