कैलिफोर्निया में लगी आग 40 हजार एकड़ क्षेत्र में फैली
कैलिफोर्निया [ महामीडिया] अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिसिल के चारों तरफ लगी आग से लगभग 10 हजार घर जल चुके हैं। 4 दिन से लगी आग में लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ जमीन पूरी तरह जल चुकी है। आग की वजह से करीब 10 हजार इमारतों तबाह हो चुकी हैं। इसके अलावा करीब 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।शुक्रवार को आग की से वजह होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है। यह लॉस एंजिलिस और आसपास में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है।