मकर संक्रांति का मुख्य स्नान कल

मकर संक्रांति का मुख्य स्नान कल

भोपाल [ महामीडिया] भगवान भास्कर की आराधना का पर्व मकर संक्रांति इस साल दो दिन मनाया जा रहा है। पारंपरिक मान्यता के चलते बुधवार (14 जनवरी) को भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सेठानी घाट और विवेकानंद घाट समेत सभी घाटों पर पहुंचकर नर्मदा स्नान किया और पूजन-पाठ किया। नर्मदापुरम में मकर संक्रांति का मुख्य स्नान कल धूमधाम से मनाया जाएगा । श्रद्धालु नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए  सेठानी घाट और ओंकारेश्वर तीर्थ पर बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। इस अवसर पर श्रद्धालु सूर्य नारायण को अर्घ देकर खुशहाली की प्रार्थना करेंगे और भिक्षुकों को खिचड़ी, गुड़ और तिल का दान करेंगे ।

 

सम्बंधित ख़बरें