म.प्र. विधानसभा में उठा माइनिंग घोटाला

म.प्र. विधानसभा में उठा माइनिंग घोटाला

भोपाल [महामीडिया]  म.प्र विधानसभा में स्वीकृति से अधिक खनन करने का एक बड़ा मामला उठाया गया। इसमें तीन माइनिंग कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की जानकारी दी गई। सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस मामले पर लिखित उत्तर दिया। इसमें तीन कंपनियों जरिए स्वीकृति से अधिक खनन करने की बात सामने आई। इन कंपनियों से 443 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी। साथ ही जीएसटी के तहत वसूली की रकम बढ़ने की संभावना भी जताई गई है। सिहोरा तहसील में मेसर्स आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मला मिनरल्स और पैसिफिक एक्सपोर्ट ने स्वीकृत सीमा से अत्यधिक उत्खनन के बाद भी सरकार को 1,000 करोड़ रुपए जमा नहीं किए यह बात स्वीकार की गई है ।

सम्बंधित ख़बरें