नवीनतम
भोपाल सहित पूरे प्रदेश में नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया
भोपा[महामीडिया] पूरे प्रदेश में नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से किया गया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने भी इस मौके पर उत्साह और उमंग का शानदार प्रदर्शन किया। झीलों के इस खूबसूरत शहर में नए साल के स्वागत के लिए जहां पार्टी और डीजे का माहौल था वहीं मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नए साल की शुरुआत भोपालवासियों ने परंपरा और आस्था के साथ की जैसे ही घड़ी ने रात के 12 बजाए शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लक्ष्मी नारायण मंदिर, मां पीताम्बरा मंदिर, और बड़ा तालाब के किनारे स्थित मंदिर जैसे स्थलों पर लोग भगवान से आशीर्वाद लेने पहुंचे।
भक्तों ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए नव वर्ष की शुरुआत के लिए प्रार्थना की। मंदिरों में घंटियों की गूंज और श्रद्धालुओं की भीड़ ने आधी रात को एक आध्यात्मिक माहौल बना दिया।