खंडवा में लगेगी 81 फीट की तिरुपति बालाजी की मूर्ति

खंडवा में लगेगी 81 फीट की तिरुपति बालाजी की मूर्ति

भोपाल [ महामीडिया] अवधूत संत दादाजी धूनी वाले की धरा खंडवा में जल्द ही एशिया की सबसे ऊंची 81 फीट की भगवान तिरूपति बालाजी की मूर्ति आकार ले रही है। इसे धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर खंडवा का नया मुकाम मिलेगा। खंडवा के छैगांवमाखन स्थित दिव्य बालाजी नगर में भगवान बालाजी की मूर्ति स्थापित की जा रही है। 81 फीट ऊंची यह दिव्य बालाजी की मूर्ति पूरे एशिया की सबसे ऊंची तिरुपति बालाजी की मूर्ति होगी। जिसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरणों में पहुंच चुका है।
 

सम्बंधित ख़बरें