नवीनतम
सुप्रीम कोर्ट ने म.प्र.हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई
भोपाल [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने म.प्र.हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें एक सेशंस जज की विधिक दक्षता पर प्रतिकूल टिप्पणियां करते हुए यह निर्देश दिया गया था कि पूरे मामले को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष रखा जाए ताकि यह तय किया जा सके कि संबंधित न्यायिक अधिकारी को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाना चाहिए या नहीं। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने याचिकाकर्ता न्यायाधीश की दलीलें सुनने के बाद नोटिस जारी करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को स्थगित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया है और आगे की सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध कर दिया है।