
हरदा के पास नर्मदा नदी में डूबने से तीन युवक मरे
हरदा [ महा मीडिया ] हरदा के पास नर्मदा स्नान करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आज मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे दो युवक गहरे पानी में चले गए थे जिन्हें बचाने तीसरा युवक गया था। लेकिन नदी का जलस्तर अधिक होने की वजह से तीनों युवक डूब गए। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया है।